Jaishankar Visit Nepal: जयशंकर ने काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के किए दर्शन

Last Updated 06 Jan 2024 12:42:49 PM IST

Jaishankar Visit Nepal: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए और दोनों देशों के लोगों की कुशलक्षेम तथा भारत-नेपाल संबंधों के लिए प्रार्थना की। जयशंकर 2024 में अपनी पहली विदेश यात्रा पर बृहस्पतिवार को नेपाल पहुंचे थे।


भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में रुद्राक्ष का एक पौधा लगाया।

उन्होंने यात्रा के दूसरे दिन देश में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत करने से पहले सुबह-सुबह पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज सुबह पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

हमारे दोनों देशों के लोगों के कुशलक्षेम और भारत-नेपाल संबंधों के लिए प्रार्थना की।’ उन्होंने मंदिर परिसर में रुद्राक्ष का एक पौधा भी लगाया।

काठमांडू के पूर्वी बाहरी भाग में पवित्र बागमती नदी के किनारे स्थित पशुपतिनाथ नेपाल में सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है।

दुनियाभर से हजारों हिंदू श्रद्धालु इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं।

सदियों पुराना यह मंदिर हिंदू देवता शिव को समर्पित हैं और वह पशुओं के संरक्षक पशुपति के अपने अवतार में यहां विराजमान हैं।

भाषा
काठमांडू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment