Russia Ukraine War: यूक्रेन, रूस ने की सबसे बड़ी कैदी अदला-बदली
Last Updated 04 Jan 2024 09:59:10 AM IST
युद्धबंदियों के इलाज के लिए समन्वय मुख्यालय ने कहा है कि यूक्रेन और रूस ने फरवरी 2022 के बाद से सबसे अधिक संख्या में कैदियों की अदला-बदली की है।
यूक्रेन, रूस |
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एजेंसी के हवाले से बताया कि बुधवार को हुए आदान-प्रदान के तहत, छह नागरिकों सहित 230 यूक्रेनी बंदियों को रूसी हिरासत से वापस कर दिया गया ।
मुक्त किए गए लोगों में यूक्रेनी सशस्त्र बल, नेशनल गार्ड, राज्य सीमा गार्ड सेवा और राष्ट्रीय पुलिस के लोग शामिल हैं।
यह आदान-प्रदान अगस्त के बाद से पार्टियों के बीच पहली कैदी अदला-बदली है।
रूस-यूक्रेन संघर्ष में बंदी बनाए गए 2,800 से अधिक यूक्रेनियन कैदियों की अदला-बदली के परिणामस्वरूप अब तक रिहा किए जा चुके हैं।
| Tweet |