भारत-बांग्लादेश की दोस्ती को संजोने का समय : जयशंकर

Last Updated 18 Dec 2023 12:04:43 PM IST

विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष एके अब्दुल मोमेन (Abdul Momen) को बांग्लादेश के 52वें ‘विजय दिवस’ पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों की दोस्ती को संजोने का समय है।


भारत-बांग्लादेश की दोस्ती को संजोने का समय : जयशंकर

‘विजय दिवस’ 1971 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध और उसके बाद बांग्लादेश की आजादी की याद में मनाया जाता है।

जयशंकर ने शनिवार को ढाका हवाई अड्डे पर एक समारोह में कहा, 1971 की भावना, जो बांग्लादेश और भारत के बीच संबंधों की आधारशिला बनी हुई है, को संरक्षित और विस्तारित किया जाना चाहिए। यह हमारे लिए अपनी दोस्ती को संजोने का समय है।

विदेश मंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, भारत-बांग्लादेश मैत्री ने न केवल अपने लोगों के हितों की सेवा की है, बल्कि इससे भी बढ़कर एक उदाहरण है।

एक्स पर एक पोस्ट में, जयशंकर ने शनिवार को मोमेन, बांग्लादेश सरकार और उसके लोगों को बधाई दी।

उन्होंने लिखा, 52वें बिजॉय दिबोश पर एफएम (विदेश मंत्री) एके अब्दुल मोमन और बांग्लादेश की सरकार और लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं।

आईएएनएस
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment