Israel मंत्री ने फिलिस्तीनी श्रमिकों को वापस लौटने की अनुमति नहीं देने का किया आह्वान

Last Updated 10 Dec 2023 11:00:47 AM IST

इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर ने वॉर कैबिनेट से फिलिस्तीनी श्रमिकों को देश में वापस न आने देने का आह्वान किया।


इजरायल वॉर कैबिनेट इस संभावना पर विचार-विमर्श कर रही है कि वेस्ट बैंक क्षेत्र से फिलिस्तीनियों को काम के लिए देश में अनुमति दी जाए या नहीं।

दक्षिणपंथी विचारों के लिए पहचाने जाने वाले बेन ग्विर ने शनिवार रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "फिलिस्तीनी प्राधिकरण के कार्यकर्ताओं को इजरायल में आने देना ये बताएगा कि हमने 7 अक्टूबर की घटना से कोई सबक नहीं सीखा है।''

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि 7 अक्टूबर को दक्षिण इजरायल में हमास के हमले से पहले, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे, गाजा के फिलिस्तीनी किबुतज बेरी, कफर अजा और अन्य क्षेत्रों में काम कर रहे थे।

ऐसी रिपोर्ट है कि इनमें से कई फिलिस्तीनी कार्यकर्ताओं ने मुखबिर के रूप में काम किया था जिससे हमास आतंकवादियों को दक्षिण इजरायल के समुदायों की स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त हुई थी।

इजरायल के धुर दक्षिणपंथी संगठन इस मुद्दे को उठा रहे थे और बेन ग्विर के मौजूदा बयान की व्याख्या इसी संदर्भ में की जा सकती है।

आईएएनएस
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment