UN Chief ने कहा, छोटे देशों को बड़ी शक्तियों में प्रतिस्पर्धा से नुकसान होने का डर सताता है

Last Updated 01 Nov 2023 07:40:03 AM IST

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस (UN chief Antonio Guterres) ने नेपाल की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि जब भू-राजनीतिक तनाव बढ़ता है तो वैश्विक विभाजन गहराने के साथ ही और खतरनाक होने लगता है तथा ऐसे में छोटे देशों को बड़ी शक्तियों के बीच की प्रतिस्पर्धा से नुकसान होने का डर सताने लगता है।


नेपाल की संसद को संबोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने पश्चिम एशिया में चल रहे मौजूदा संघर्ष के बारे में भी बात की और माना कि हजारों मील दूर होने के बाद भी इजराइल में नेपाली नागरिक हमास के नृशंस हमले के शिकार हुए लोगों में शामिल हैं।

उन्होंने इजराइल में हमास आतंकवादियों के हमले में जान गंवाने वाले 10 नेपाली विद्यार्थियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने नेपाल की शांति प्रक्रिया की तारीफ की और कहा कि आपका देश संघर्ष के तूफान को शांत करके युद्ध से शांति की ओर आ गया।

भाषा
काठमांडू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment