संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने G20 की भारत की अध्यक्षता की जमकर की तारीफ
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस (UN chief Antonio Guterres) ने बुधवार को जी20 शिखर सम्मेलन की भारत द्वारा की गई अध्यक्षता की सराहना की और रेखांकित किया कि नयी दिल्ली ने ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज का प्रतिनिधित्व करने और समूह के अपने सालभर के नेतृत्व के दौरान विकास के एजेंडे को चर्चा के केंद्र में रखने की पूरी कोशिश की।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस |
गुतारेस ने हाल ही में संपन्न जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) और भारत की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से अपनाए गए नयी दिल्ली घोषणापत्र को लेकर एक सवाल के जवाब में यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि मुझे भारत की अध्यक्षता का शुक्रिया करना चाहिए। भारत ने अध्यक्षता करते हुए दक्षिण का प्रतिनिधित्व करने और विकास के एजेंडे को जी20 की चर्चा के केंद्र में रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।’’
| Tweet |