Kim Jong Un Russia Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गर्मजोशी से किया किम जोंग-उन का स्वागत

Last Updated 13 Sep 2023 10:48:20 AM IST

उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन रूस की यात्रा पर हैं। बुधवार को वह कॉस्मोड्रोम पहुंचे। यहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के सुदूरवर्ती पूर्वी अमूर क्षेत्र में स्थित वोस्तोचनी कॉस्मोड्रोम में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से बुधवार को मुलाकात की। यह मुलाकात दर्शाती है कि अमेरिका के साथ जारी टकराव के बीच दोनों नेताओं के हित कैसे एक हो रहे हैं।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए बताया कि किम उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से अत्याधुनिक सुविधाओं और भारी हथियारों से लैस ट्रेन से लाई गई लिमोजीन के जरिये वोस्तोचनी कॉस्मोड्रोम पहुंचे।

एजेंसी के मुताबिक, कॉस्मोड्रोम में मौजूद पुतिन ने उत्तर कोरियाई नेता का स्वागत करते हुए उनसे हाथ मिलाया और कहा कि उन्हें ‘‘किम को देखकर बहुत खुशी हो रही है।’’

रूस की सरकारी मीडिया ने बताया कि किम ने ‘‘व्यस्तता के बावजूद’’ उन्हें रूस आने का निमंत्रण देने के लिए पुतिन का आभार जताया।

सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेता कॉस्मोड्रोम का निरीक्षण करने के बाद बातचीत शुरू करेंगे।

बैठक से कुछ देर पहले उत्तर कोरिया ने समुद्र में दो बैलिस्टिक मिसाइल दागीं।

एपी
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment