रुस्तम उमेरोव यूक्रेन के नये रक्षा मंत्री होंगे : जेलेंस्की

Last Updated 04 Sep 2023 10:37:09 AM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि इस सप्ताह ओलेक्सी रेजनिकोव की जगह क्रीमिया के तातार सांसद रुस्तम उमेरोव को देश का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया जाएगा।


जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम अकाउंट पर यह घोषणा करते हुए लिखा कि उमेरोव ने ‘‘550 दिन से अधिक समय तक बड़े पैमाने पर युद्ध का नेतृत्व किया है, जिसके बाद नये नेतृत्व की आवश्यकता महसूस हो रही है।’’

बाद में राष्ट्र के नाम अपने रात्रिकालीन संबोधन में जेलेंस्की ने कहा कि उनका मानना है कि ‘‘रक्षा मंत्रालय को नये दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने तथा सेना और समाज दोनों से बातचीत के विभिन्न स्वरूपों की आवश्यकता है।’’

राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘वेरखोव्ना राडा (यूक्रेनी संसद) उमेरोव की क्षमताओं से अच्छी तरह वाकिफ है और उन्हें (उमेरोव को) कोई अतिरिक्त निर्देश देने की जरूरत नहीं है। मुझे संसद से उनकी उम्मीदवारी के लिए समर्थन मिलने की उम्मीद है।’’

विपक्षी दल होलोस पार्टी से ताल्लुक रखने वाले 41 वर्षीय उमेरोव सितंबर 2022 से यूक्रेन के सरकारी संपत्ति कोष के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं। वह युद्धबंदियों, राजनीतिक कैदियों, बच्चों और नागरिकों की अदला-बदली के साथ-साथ कब्जे वाले क्षेत्रों से नागरिकों की निकासी के अभियान में भी शामिल थे।

उमेरोव संयुक्त राष्ट्र समर्थित अनाज सौदे पर रूस के साथ बातचीत में यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल का भी हिस्सा थे।

सैन्यकर्मियों के लिए जैकेट की खरीद को लेकर रक्षा मंत्रालय से संबंधित घोटाले के सामने आने के बाद रेजनिकोव को हटाने का फैसला लिया गया है। अगस्त में यूक्रेन के खोजी पत्रकारों ने दावा किया था कि ये सामग्री सामान्य से तीन गुना अधिक कीमत पर खरीदी गई थी और सर्दियों की जैकेट के बजाय गर्मियों की जैकेट का ऑर्डर दिया गया था।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को डेलावेयर में पत्रकारों से कहा कि वह इस बात से अवगत हैं कि जेलेंस्की ने रक्षा मंत्री पद पर किसी और को नियुक्त करने का फैसला किया है। इस बारे में टिप्पणी को लेकर बाइडन ने कहा, ‘‘वह सार्वजनिक रूप से इस पर कुछ नहीं कहेंगे।’’

अमेरिका के रक्षा विभाग ने भी घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
 

एपी
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment