Russia Ukraine War : जेलेंस्की ने भ्रष्टाचार घोटालों के मद्देनजर रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव को किया बर्खास्त

Last Updated 04 Sep 2023 09:26:28 AM IST

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति ब्‍लादिमिर ज़ेलेंस्की (Vladimir Zelensky) ने अपने रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव (Oleksiy Reznikov) को यह कहते हुए पद से हटा दिया है कि अब रक्षा मंत्रालय में "नए दृष्टिकोण" का समय आ गया है क्योंकि रूस (Russia) के साथ युद्ध अपने 19वें महीने में प्रवेश कर गया है।


यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के राज्य संपत्ति कोष चलाने वाले रुस्तम उमेरोव (Rustam Umerov) को ज़ेलेंस्की ने रेज़निकोव के उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया है।

राष्ट्र के नाम अपने रात्रिकालीन संबोधन में, ज़ेलेंस्की ने रविवार को कहा, इस सप्ताह, संसद को एक कार्मिक निर्णय लेने के लिए कहा जाएगा, मैंने यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव को बदलने का फैसला किया है।

उन्‍होेंने कहा," मुझे उम्मीद है कि संसद इसका समर्थन करेगी।"

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रेज़निकोव को यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय से जुड़े कई भ्रष्टाचार घोटालों के मद्देनजर हटाया गया है।

इस साल की शुरुआत में, रेज़निकोव के डिप्टी व्याचेस्लाव शापोवालोव ने घोटालों के मद्देनजर इस्तीफा दे दिया था।

आईएएनएस
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment