North Korea ने उत्तर-पूर्वी समुद्री क्षेत्र की ओर दागीं दो बैलिस्टिक मिसाइलें

Last Updated 31 Aug 2023 10:53:53 AM IST

सियोल सरकार ने गुरुवार को कहा कि उत्तर कोरिया (North Korea) ने संयुक्त दक्षिण कोरिया-अमेरिका सैन्य अभ्यास के विरोध में पूर्वी सागर में दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं।


North Korea ने कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (JCS) के हवाले से बताया गया कि बुधवार की रात 11.50 से के करीब प्योंगयांग में सुनान या उसके आसपास के क्षेत्र से प्रक्षेपण का पता लगाया गया।

जेसीएस ने कहा कि प्रत्येक मिसाइल ने पानी में गिरने से पहले लगभग 360 किमी की दूरी तय की।

जेसीएस ने प्रक्षेपणों की कड़ी निंदा की और उन्हें "उकसावे की कार्रवाई" बताया, जो न केवल कोरियाई प्रायद्वीप पर, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में भी शांति और स्थिरता को कमजोर करता है।

दक्षि‍ण कोरिया व अमेरिका ने उल्ची फ्रीडम शील्ड (यूएफएस) अभ्यास के सिलसिले में पीले सागर के ऊपर संयुक्त हवाई अभ्यास किया, इसमें एक अमेरिकी बी-1बी रणनीतिक बमवर्षक शामिल था।

प्योंगयांग ने  सैन्य अभ्यास को उसके खिलाफ आक्रमण का पूर्वाभ्यास होने का आरोप लगाया है। उत्तर को‍रिया के नेता किम जोंग-उन ने हाल ही में देश की मिसाइल उत्पादन क्षमता में "भारी वृद्धि" और "आक्रामक" तरीके से युद्ध की तैयारी का आह्वान किया है।

उत्तर कोरियाा ने इसके पहले 24 जुलाई को कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था।

आईएएनएस
सियोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment