इंडोनेशिया के बाली और जावा द्वीप पर भूकंप के तेज झटके, मची हडकंप

Last Updated 29 Aug 2023 09:34:39 AM IST

इंडोनेशिया के रिजॉर्ट द्वीप बाली और देश के अन्य हिस्सों में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में घबराहट पैदा हो गई, लेकिन अभी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।


अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप के शुरुआती झटके की तीव्रता 7.1 मापी गई और इसका केंद्र लोम्बोक द्वीप के तट के पास एक छोटे-से द्वीप गिली एयर से 181 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में बाली सागर में जमीन से 513.5 किलोमीटर की गहराई में था।

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी के मुताबिक, भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है, लेकिन क्षेत्र में कई और झटके महसूस किए जा सकते हैं। एजेंसी ने भूकंप के शुरुआती झटके की तीव्रता 7.4 बताई है।

भूकंप के कुछ मिनट बाद ही बाली सागर में 5.4 और 5.6 तीव्रता के झटके महसूस होने से अफरा-तफरी मच गई। कई निवासी और पर्यटक अपने घरों तथा होटलों से बाहर निकल आए। उन्हें संदेश मिला कि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई।

भाषा
देनपासर (इंडोनेशिया)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment