Russia Ukraine War : Putin ने कहा, यूक्रेन अपने लक्ष्यों को हासिल करने में असफल

Last Updated 10 Jun 2023 08:56:38 AM IST

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन ने 'जवाबी कार्रवाई' (Ukraine counteroffensive) शुरू की है, लेकिन वह अपने लक्ष्यों को हासिल करने में 'असफल' रहा है।


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, पुतिन ने शुक्रवार को रूस के सोची में संवाददाताओं से कहा, सबसे पहले, यह पूर्ण निश्चितता के साथ कहा जा सकता है कि आक्रामकता शुरू हो गयी है। यूक्रेनी सेना के रणनीतिक भंडार का उपयोग इसे साबित करता है। दूसरे, युद्ध के किसी भी क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों ने अपना लक्ष्य हासिल नहीं किया है, यह बिल्कुल स्पष्ट बात है।

क्रेमलिन की एक प्रेस विज्ञप्ति में पुतिन के हवाले से कहा गया है कि पिछले पांच दिनों की भीषण लड़ाई में यूक्रेनी सैनिकों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन कीव में अभी भी आक्रामक क्षमता बरकरार है।

उन्होंने यूक्रेनी जवाबी हमले (Ukraine counteroffensive) के खिलाफ कार्रवाई में रूसी सेना और हथियारों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, हां, हमारे पास अभी भी इन आधुनिक हथियारों की पर्याप्त मात्रा नहीं है, लेकिन रक्षा उद्योग, देश का सैन्य-औद्योगिक परिसर तेजी से विकसित हो रहा है। मुझे यकीन है कि रक्षा उद्योग के सामने आने वाले सभी कार्य निश्चित रूप से हल हो जाएंगे। आधुनिक प्रकार के हथियारों के उत्पादन में वृद्धि हुई है।

आईएएनएस
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment