Russia अमेरिका से हथियार नियंत्रण पर बातचीत को तैयार

Last Updated 06 Jun 2023 09:19:51 AM IST

रूस (Russia) अमेरिका के साथ हथियार नियंत्रण पर बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन मॉस्को वाशिंगटन से विशिष्ट प्रस्तावों का इंतजार कर रहा है। यह बात क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव (Kremlin Press Secretary Dmitry Peskov) ने कही।


क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पेस्कोव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (US National Security Advisor Jake Sullivan) के हालिया बयान को महत्वपूर्ण और सकारात्मक बताया कि अमेरिका बिना किसी पूर्व शर्त के रूस के साथ परमाणु वार्ता के लिए तैयार है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हमें उम्मीद है कि इसे राजनयिक माध्यमों से वास्तविक कदमों से समर्थन मिलेगा, और तब बातचीत के प्रस्तावित स्वरूपों पर विचार करना संभव होगा।

उन्होंने कहा, इस तरह के एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे पर प्रेस को बयानों पर भरोसा करना बहुत मुश्किल है, खासकर जब हम अपने द्विपक्षीय संबंधों में आपसी विश्वास की भारी कमी का सामना कर रहे हैं।

फरवरी 2023 में, रूस ने आधिकारिक तौर पर अमेरिका के साथ नई सामरिक शस्त्र कटौती संधि में अपनी भागीदारी को निलंबित कर दिया।

मॉस्को ने नाटो की संयुक्त हमले की क्षमता की ओर इशारा किया, क्योंकि ब्रिटेन और फ्रांस के पास भी परमाणु हथियार हैं, जो रूस के लिए खतरा पैदा करते हैं।

आईएएनएस
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment