Russia Ukraine War : यूक्रेन ने रूस के कुछ इलाकों में शुरू की जवाबी कार्रवाई
यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हन्ना मलियार (Deputy Defense Minister of Ukraine Hanna Maliar) ने कहा है कि यूक्रेन अग्रिम पंक्ति के कुछ क्षेत्रों में रूस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू कर रहा है।
'यूक्रेन ने रूस के कुछ इलाकों में शुरू की जवाबी कार्रवाई' |
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मलियार (Hanna Maliar) ने सोमवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में लिखा, कुछ दिशाओं में हम आक्रामक कार्रवाई की ओर बढ़ रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि बखमुत (Bakhmut) दिशा शत्रुता का केंद्र बनी हुई है, यूक्रेनी सैन्य बलों ने क्षेत्र में कुछ सफलता हासिल की है।
उन्होंने कहा कि दक्षिणी यूक्रेन (South Ukraine) में भी लड़ाई जारी है, जहां रूसी सेना रक्षात्मक स्थिति में है।
शनिवार को, यूक्रेनी राष्ट्रपति ब्लादिमिर जेलेंस्की (zelensky) ने कहा कि उनका देश संघर्ष में रूस द्वारा जब्त किए गए क्षेत्रों को फिर से हासिल करने के लिए जवाबी कार्रवाई शुरू करने के लिए तैयार है।
| Tweet |