Bangladesh सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए First Class यात्रा पर प्रतिबंध लगाया

Last Updated 01 Jun 2023 04:22:00 PM IST

बांग्लादेश सरकार ने अगले नोटिस तक सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रथम श्रेणी यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया है।


Bangladesh सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए First Class यात्रा पर प्रतिबंध लगाया

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस संबंध में निर्देश पर हस्ताक्षर किए हैं। यह जानकारी पीएम के प्रेस विंग ने एक बयान जारी करके दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड के कारण हुए प्रभावों के साथ-साथ वैश्विक आर्थिक संकट से निपटने के लिए सरकार ने खर्च कम करने के उपायों को अपनाया है।

सरकारी खर्च को युक्तिसंगत बनाने के बहुआयामी उपायों के तहत, बांग्लादेश ने पिछले साल नवंबर में अगले नोटिस तक सभी सार्वजनिक कर्मचारियों की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था।

हालांकि, इस साल मार्च में खर्च पर लगी कुछ पाबंदियों में ढील दी गई थी।

आईएएनएस
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment