2.6 अरब डॉलर की सैन्य सहायता देगा अमेरिका
अमेरिका (America), यूक्रेन (Ukraine) को लगभग 50 करोड़ डॉलर के गोला-बारूद और उपकरण भेजेगा तथा भविष्य में उसके लिए 2.1 अरब डॉलर से अधिक खर्च करके युद्ध सामग्री, रडार तथा अन्य हथियार खरीदेगा।
![]() अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो) |
अधिकारियों ने यह जानकारी देने के साथ ही बताया कि सैन्य भंडारों से गोला बारूद, ग्रेनेड लांचर और वाहनों को लिया जाएगा ताकि उन्हें जल्द ही युद्ध क्षेत्र में पहुंचाया जा सके।
अधिकारियों के अनुसार, यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल के तहत प्रदान की जा रही लंबी अवधि की सहायता के तहत 2.1 अरब डॉलर से नेशनल एडवांस्ड सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (National Advanced Surface-to-Air Missile System) या एनएएसएएमएस के लिए मिसाइलों के साथ ही रडार और अन्य हथियार खरीदेगा।
अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि सहायता की घोषणा अभी तक नहीं की गयी है।
मंगलवार को घोषणा होने की उम्मीद है।
| Tweet![]() |