Porn star case : ट्रंप को 1.22 हजार डॉलर का जुर्माना देना होगा, ज्यूरी ने लगाए 34 आरोप

Last Updated 05 Apr 2023 07:08:17 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) स्टॉर्मी डेनियल्स केस (Stormy Daniels Case) में मैनहट्टन की कोर्ट (Manhattan court) में पेश हुए। कोर्ट में ज्यूरी ने उनके खिलाफ 34 आरोप लगाए हैं। कोर्ट ने ट्रंप पर 1.22 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया है।


स्टॉर्मी डेनियल्स केस (फाइल फोटो)

इसी के साथ ट्रंप अमेरिका (America) के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक आरोप लगे हैं। हालांकि, ट्रंप ने खुद को बेकसूर बताया।

कोर्ट पहुंचते ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान कोर्ट में ग्रांड ज्यूरी के आरोपों को पढ़ा गया। ज्यूरी ने डोनाल्ड ट्रंप पर कुल 34 आरोप लगाए हैं। ट्रंप ने कोर्ट के सामने खुद को बेकसूर बताया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने ट्रंप पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया।

इसी के साथ डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। न्यूयॉर्क (New York) की ग्रांड ज्यूरी ने ट्रंप पर आरोप लगाने का फैसला किया था। हालांकि, उन्होंने आरोपों को अभी सार्वजनिक नहीं किया है। ऐसे में यह पता नहीं चल सका है कि डिस्ट्रिक अटॉर्नी के सामने उनके खिलाफ क्या आरोप लगाए गए हैं। आरोपों का सीलबंद लिफाफा आज कोर्ट के सामने औपचारिक तौर पर पेश किया गया है।

ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को मैनहट्टन की एक अदालत में पेशी के दौरान कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 संगीन मामलों में खुद को निर्दोष बताया।

बता दें कि ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिये मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे।

अमेरिका में इतिहास में पहली बार पूर्व राष्ट्रपति को किया गया गिरफ्तार

इससे पहले मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में उन्हें गिरफ्तार किया गया। अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब पूर्व राष्ट्रपति को आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया है।

ट्रंप ने स्टेट सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जुआन एम मर्चेन (Justice Juan M. Merchan) के सामने व्यापार रिकॉर्ड को गलत साबित करने के 34 आपराधिक आरोपों में खुद को निर्दोष बताया।

ट्रंप के पहुंचने से पहले वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ट्रंप आठ कारों के काफिले से अदालत पहुंचे। अदालत पहुंचने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ट्रंप को गिरफ्तार किए जाने के कुछ ही समय बाद उनके अभियान संचालकों ने उनकी टी-शर्ट पहने एक मगशॉट तस्वीर जारी की जिसमें कहा गया था कि वे दोषी नहीं हैं।

अदालत कक्ष इमारत के 15वें तल पर स्थित है लेकिन ट्रंप अदालत पहुंचने के करीब 70 मिनट पर अदालत कक्ष पहुंचे। ट्रंप जब अदालत कक्ष में जा रहे थे तभी सीधा प्रसारण कर रहे टीवी चैनल के कैमरे पर उनकी नजर पड़ी लेकिन उन्होंने उसे तवज्जो नहीं दी।

जज जुआन मर्चेन ने व्यवस्था दी कि अदालत कक्ष में टीवी कैमरों की अनुमति नहीं दी जाएगी। ट्रंप के वकील ने कहा कि वह अदालत से कहेंगे कि वह (ट्रंप) दोषी नहीं हैं।

इससे पहले अमेरिका मीडिया ने ट्रंप के वकील के हवाले से बताया कि वर्ष 2024 में व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल होने के इच्छुक 74 वर्षीय रिपब्लिकन नेता अदालत के समक्ष आपराधिक मामले में दोषी होने से इनकार करेंगे। वह वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री स्टार्मी डेनियल को धन देने की वजह से इस मामले का सामना कर रहे हैं।  

अदालत में पेश होने के तुरंत बाद ट्रंप फ्लोरिडा वापस लौट जाएंगे और शाम को पाम बीच स्थित अपने घर मार-आ-लागो में बयान देंगे।

पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ होने वाली सुनवाई के मद्देनजर पूरे न्यूयॉर्क में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है खासतौर पर मैनहट्टन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है क्योंकि सैकड़ों की संख्या में ट्रंप समर्थक भी शहर में जमा हो गए हैं। न्यूयॉर्क के महापौर एरिक एडम्स ने चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था खराब करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

व्हाइट हाउस का टिप्पणी करने से इनकार

व्हाइट हाउस ने न्यूयॉर्क में हो रहे घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि यह कानूनी मामला है।

दैनिक ब्रीफिंग में वाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि यह एक चल रहा मामला है और हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति अमेरिकी लोगों पर ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं, जैसे वह हर दिन करते हैं। इसके बाद वे फिनलैंड के नाटो में शामिल होने के बारे में जानकारी देने लगीं। उन्होंने रूस में वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर की गिरफ्तारी का मामला भी उठाया।

इस बीच, समाचार एजेंसियों को ट्रंप के खिलाफ लगे अभियोगों को प्रसारित करने की अनुमति नहीं दी गई है।

 

सहारा समय डिजिटल/भाषा
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment