रूस ने पकड़ा अमेरिकी जर्नलिस्‍ट, US की बढ़ी घबराहट

Last Updated 31 Mar 2023 01:24:20 PM IST

रूस की सुरक्षा एजेंसी ने एक 31 वर्षीय अमेरिकी पत्रकार इवान गेश्कोर्विच को गिरफ्तार किया है। यह पत्रकार अमेरिकी अखबार 'वॉल स्ट्रीट जरनल' के लिए काम करता है।


सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार पत्रकार का नाम इवान गेश्कोर्विच है। उसके पास अमेरिका की नागरिकता है।

गेर्शकोविच पर अमेरिका के लिए जासूसी का आरोप लगाया गया है। उन्हें गोपनीय जानकारी हासिल करने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि इवान के खिलाफ रूस के क्रिमिनल कोड की धारा 276 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लोकल मीडिया के मुताबिक गेर्शकोविच, रूस और यूक्रेन की जंग को कवर रहे थे। एफएसबी की तरफ से बताया गया कि रूस के विदेश मंत्रालय ने उन्‍हें एक जर्नलिस्‍ट के तौर पर मान्‍यता दी हुई है।

रूस को कवर करने वाले अन्य विदेशी पत्रकारों ने गेर्शकोविच के लिए ऑनलाइन समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि वह जासूस नहीं बल्कि एक पेशेवर पत्रकार हैं।

वहीं, ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने जासूसी के आरोपों को खारिज किया है। अपने एक बयान में अखबार ने कहा है कि वॉल स्ट्रीट जर्नल एफएसबी के आरोपों का खंडन करता है और हमारे भरोसेमंद व समर्पित पत्रकार को तुरंत रिहा करने की मांग करता है। हम गेर्शकोविच और उनके परिवार के साथ खड़े हैं।’

 

 

समय लाईव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment