रमेश अवस्थी 'ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड-2022' से सम्मानित

Last Updated 17 Sep 2022 07:23:24 AM IST

सहारा समय न्यूज नेटवर्क के ग्रुप एडिटर रमेश अवस्थी को लंदन में त्रिनिदाद एवं टोबैगो के पूर्व राष्ट्रपति और हाईकोर्ट व अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के पूर्व जस्टिस एंथनी कार्मोना एससी ओरिट और लक्जमबर्ग संसद की पहली महिला राष्ट्रपति एर्ना हेनिकोट शोएपगेस ने ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड-2022 से सम्मानित किया।


त्रिनिदाद एवं टोबैगो के पूर्व राष्ट्रपति और लक्जमबर्ग संसद की पहली महिला राष्ट्रपति से अवार्ड प्राप्त करते सहारा समय न्यूज नेटवर्क के ग्रुप एडिटर रमेश अवस्थी।

रमेश अवस्थी ने लंदन में हिंदी दिवस पर यह पुरस्कार प्राप्त किया।
पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में 25 साल से अधिक कार्य करने के अनुभव, कोविड काल में किए गए कार्यों व कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों की आर्थिक मदद करने के लिए नेशनल मीडिया क्लब के संस्थापक रमेश अवस्थी को वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन ड्राइव ने इस अवार्ड से नवाजा है। वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन ड्राइव एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन है, जो   विश्व स्तर पर शांति, शिक्षा और व्यापार सद्भाव की पहल को बढ़ावा देता है। अवस्थी मीडिया और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए लंदन में यह प्रतिष्ठित वैश्विक मानवीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय पत्रकार हैं।

पुरस्कार समारोह में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हिन्दी को विश्व पटल पर अलग पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को एक नई दिशा व ऊर्जा मिली है। भारत तेजी से विश्व मंच पर एक नई महाशक्ति के तौर पर उभर रहा है। इससे पूरे विश्व में भारतीयों का सम्मान बढ़ा है। यह हम सब भारतीयों के लिए गौरव की बात है।

इस मौके पर वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन ड्राइव के चेयरमैन डा. अब्दुल बसित ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत जल्द ही सुपर पावर बनकर विश्व मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। उन्होंने कहा कि भारत का मतलब शांति है और शांति का मतलब भारत है। भारत में अब लालफीताशाही का युग समाप्त हो चुका है। बेहतर समन्वय के कारण भारत व ब्रिटेन के बीच आने वाले पांच वर्षो में 50 बिलियन डालर का व्यापार होगा।

डा. बसित ने बताया कि इस कार्यक्रम में दुनियाभर के 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों, वर्तमान एवं पूर्व सांसदों, पूर्व राष्ट्राध्यक्षों, शिक्षाविदों, प्रमुख उद्यमियों सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मौजूद विभर से आए  गणमान्य व्यक्तियों ने रमेश अवस्थी के मीडिया और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और वैश्विक मानवीय पुरस्कार के लिए बधाई दी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment