तालिबान के सेनाध्यक्ष कारी फसीहुद्दीन का ऐलान, कहा- अफगानिस्तान में जल्द होगी नियमित सेना

Last Updated 16 Sep 2021 10:46:18 AM IST

तालिबान के सेनाध्यक्ष कारी फसीहुद्दीन ने कहा है कि अफगानिस्तान में जल्द ही देश की रक्षा के लिए एक नियमित सेना होगी।


अफगानिस्तान में जल्द होगी नियमित सेना : तालिबान अधिकारी (प्रतिकात्मक फोटो)

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फसीहुद्दीन के हवाले से कहा कि अफगानिस्तान के पास देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए निकट भविष्य में एक नियमित, अनुशासित और मजबूत सेना होगी और इस क्षेत्र में परामर्श जारी रहेगा।

रेडियो सेवा के अनुसार, फसीहुद्दीन ने बुधवार को काबुल में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रस्तावित सेना के सदस्य अफगानिस्तान की रक्षा और सुरक्षा के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अनुशासित होंगे।

तालिबान ने 15 अगस्त को राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था और 7 सितंबर को अफगानिस्तान पर शासन करने के लिए नियमित पुलिस और सेना के बिना एक कार्यवाहक सरकार के गठन की घोषणा की।

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment