रूस ने गिनी में सैन्य तख्तापलट की निंदा की

Last Updated 07 Sep 2021 02:50:40 PM IST

रूसी विदेश मंत्रालय ने गिनी में तख्तापलट के प्रयास की निंदा की है और देश के राष्ट्रपति अल्फा कोंडे की रिहाई का आह्वान किया है।


रूस ने गिनी में सैन्य तख्तापलट की निंदा की

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि हम अल्फा कोंडे की रिहाई और उनकी हिंसा की मांग करते हैं।

बयान में कहा गया है कि मॉस्को गिनी में संबंधित घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है। इसने क्षेत्र की सभी राजनीतिक ताकतों से ऐसी किसी भी कार्रवाई से परहेज करने का आग्रह किया जो अशांति को भड़काए, साथ ही सभी से शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में काम करने को भी कहा है।

रविवार को, लेफ्टिनेंट-कर्नल मामाडी डौंबौया ने घोषणा की कि उनकी सेना ने कोंडे को गिरफ्तार कर लिया है, और सरकार और राष्ट्रीय संस्थानों को भंग कर दिया है।



संयुक्त राष्ट्र और कुछ सरकारों सहित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने भी तख्तापलट की निंदा की है और कोंडे की रिहाई की मांग की है।

 

आईएएनएस
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment