जिंदा हूं, जंग जारी रहेगी : मसूद

Last Updated 07 Sep 2021 01:43:44 AM IST

अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ लोहा ले रहे प्रतिरोधक बलों के नेता अहमद मसूद ने सोमवार को जारी एक ऑडियो संदेश में कहा कि वह अभी जिंदा हैं तथा तालिबान के खिलाफ जंग जारी रहेगी। उन्होंने सभी अफगानी लोगों से तालिबान के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होकर कार्रवाई का आग्रह भी किया है।


तालिबान के खिलाफ लोहा ले रहे प्रतिरोधक बलों के नेता अहमद मसूद

प्रतिरोधक बलों के नेता अहमद मसूद ने 19 मिनट का एक ऑडियो जारी किया तथा अपने फेसबुक पेज पर कहा कि वह जिंदा हैं और तालिबान के खिलाफ जंग जारी रहेगी।

मसूद ने कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना के विमानों ने उनके विमानों को निशाना बनाया और नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट ने कुछ पाकिस्तानी विमानों को नष्ट कर दिया तथा पाकिस्तानी सैनिकों को भी मार गिराया है।

उन्होंने पाक और तालिबान की तरफ से पंजशीर में बमबारी की पुष्टि करते हुए कहा कि इसमें एनआरएफ प्रवक्ता फहीम दस्ती और मसूद परिवार के कई सदस्य मारे गए हैं।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन मांगा  है और यह भी कहा, यह लड़ाई अब नहीं रुकेगी। रविवार रात को पाकिस्तान और तालिबान की तरफ से उनके ठिकानों पर भारी बमबारी की गई। हथियार तथा गोलाबारूद के जखीरे में लगातार हो रही कमी के बाद यह कठोर निर्णय लिया गया कि या तो यहीं डटे रहें और तालिबान का मुकाबला करते हुए देश के लिए कुर्बान हो जाएं या फिर ऊंची पहाड़ियों में जाकर शरण ली जाए।
 

वार्ता
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment