तीन और प्रमुख अफगान शहरों पर तालिबान का कब्जा

Last Updated 15 Aug 2021 02:33:59 PM IST

तालिबान तेजी से काबुल की ओर बढ़ रहा है। युद्धग्रस्त देश के सुरक्षा बलों के साथ जारी भीषण झड़पों के बीच तीन और महत्वपूर्ण शहर विद्रोही समूह के हाथ लग गए हैं।


तीन और प्रमुख अफगान शहरों पर तालिबान का कब्जा

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने दावा किया कि आतंकवादियों ने काबुल से लगभग 120 किलोमीटर पूर्व में नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर लिया है।

उन्होंने कहा कि तालिबान जलालाबाद में राज्यपाल कार्यालय और प्रांतीय पुलिस मुख्यालय पर भी कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

जलालाबाद पर कब्जा शनिवार को कुनार प्रांत की राजधानी असदाबाद शहर और पक्तिका प्रांत की राजधानी के कब्जा होने के बाद हुआ।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि तालिबान आतंकवादी अपराह्न् करीब तीन बजे असदाबाद में दाखिल हुए। शनिवार को और शहर पर नियंत्रण स्थापित कर लिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार सभी प्रांतीय अधिकारी नंगरहार चले गए हैं।



इस बीच, तालिबान के प्रवक्ता ने भी असदाबाद को अपने कब्जे में लेने की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकारी सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण कर दिया है और शहर के सभी हिस्से अब आतंकवादियों के नियंत्रण में हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ को दिए एक बयान में, पक्तिका प्रांतीय परिषद के प्रमुख बख्तियार गुल जादरान ने शहर के तालिबान के हाथ में जाने की पुष्टि की और कहा कि पूरा प्रांत अब तालिबान के नियंत्रण में है।

जादरान ने कहा कि प्रांत के सभी अधिकारी सैन्य अड्डे पर चले गए हैं

इससे पहले शनिवार को तालिबान ने घोषणा की थी कि उन्होंने उत्तरी क्षेत्र के मजार-ए-शरीफऔर मैमाना शहरों, देश के पूर्वी हिस्से में गार्डेज और मेहतरलाम शहरों पर कब्जा कर लिया है।

मई में लड़ाई तेज होने के बाद से तालिबान अब तक 20 से अधिक प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर चुका है।

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment