अब इंसान के अंदर बर्डफ्लू H10N3 का संक्रमण, चीन से सामने आया पहला केस

Last Updated 01 Jun 2021 03:41:54 PM IST

चीन में अब बर्ड फ्लू वायरस के इंसान में संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। यह वायरस संक्रमण पूर्वी प्रांत जियांग्सु में हुआ है। बताया जा रहा है क‍ि संक्र‍म‍ित मरीज की हालत स्थिर है।


चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सरकारी सीजीएनटी टीवी ने बताया कि झेनजियांग शहर के 41 वर्षीय मरीज की हालत स्थिर है और उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।

स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने इस संक्रमण को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह मुर्गी से मनुष्यों में वायरस फैलने का छिटपुट मामला है और इससे महामारी फैलने का खतरा बहुत कम है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में बताया कि मरीज 28 मई को एच10एन3 वायरस से संक्रमित पाया गया था। आयोग ने यह नहीं बताया कि व्यक्ति संक्रमित कैसे हुआ।

उसने बताया कि इससे पहले दुनिया में कहीं भी मनुष्यों में एच10एन3 संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।

एच10एन3 मुर्गे-मुर्गियों में फैलने वाले में बर्डफ्लू का अपेक्षाकृत कम गंभीर स्वरूप है और इसके बड़े पैमाने पर फैलने का जोखिम बहुत कम है।

चीन में बर्डफ्लू के विभिन्न स्वरूप हैं, जिनके मनुष्यों को संक्रमित करने के मामले भी कभी-कभी सामने आते हैं।
 

भाषा
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment