इजराइल ने हमास सुरंग नेटवर्क को किया ध्वस्त : आईडीएफ

Last Updated 20 May 2021 03:09:18 PM IST

इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने गुरुवार को दावा किया कि उसने गाजा पट्टी स्थित हमास सुरंग नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है।


इजराइल ने हमास सुरंग नेटवर्क को किया ध्वस्त

आईडीएफ ने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘हमास ने पिछले दशक में ‘मेट्रो’ आतंकी सुरंग नेटवर्क का निर्माण किया था, जिसे हमने केवल पांच दिनों में ध्वस्त कर दिया है।’’

हमास ने इजरायल के दो हवाई अड्डों पर रॉकेट दागने को किया दावा

उधर, गाजा पट्टी स्थित हमास  की सैन्य शाखा इज एड-दीन अल-क़सम ब्रिगेड ने दावा किया है कि उसने इजरायल के दो हवाई अड्डों पर रॉकेट दागे हैं।

ब्रिगेड के मुताबिक ये हमले हत्जेरिम और तेल नोफ के हवाई अड्डों पर किये गये।

उल्लेखनीय है कि इजरायल तथा फिलिस्तीन के बीच इस समय स्थिति काफी तनावपूर्ण है। दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष में 64 बच्चों सहित 220 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और लगभग एक हजार लोग घायल हुए हैं। वहीं इजरायल में 12 लोगों के मारे जाने और 50 से अधिक अन्य गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।

स्पूतनिक
यरुशलम/गाजा पट्टी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment