इजरायली वायु सेना ने हमास की तकनीकी कार्यालय को उड़ाया
इजरायली वायु सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में विद्रोही संगठन हमास के तकनीकी विभाग को बमबारी कर नष्ट कर दिया है। इजरायली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इजरायली वायु सेना ने हमास की तकनीकी कार्यालय को उड़ाया |
आईडीएफ ने ट्वीट कर कहा कि कुछ समय पहले ही वायु सेना के लडाकू विमानों ने हमास के तकनीकी विभाग की एक इमारत को निशाना बनाया और यह कार्रवाई जाबलिया क्षेत्र में की गई है।
गौरतलब है कि पूर्वी येरूशलम में बसे फलस्तीनी परिवारों को नियोजित तरीके से हटाने को लेकर इजरायल और फलस्तीन में हाल ही के वर्षों में जोरदार संघर्ष हुआ है जिसमें दोनों तरफ के अनेक लोग हताहत हुए हैं।
फलस्तीनी विद्रोहियों ने गाजा पट्टी से इजरायली क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए सैंकड़ों राकेट दागे थे और इजरायली सूरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया है।
See it with your own eyes: Hamas turned a civilian structure in Gaza into a rocket launch site ready to fire rockets at Israel.
— Israel Defense Forces (@IDF) May 19, 2021
Under intl. law, a civilian structure used for military purposes is a legitimate military target.
We gave civilians time to evacuate, and then... pic.twitter.com/YJmPMv5Hnr
पिछलें कईं दिनों से जारी इन झड़पों में फलस्तीन में 61 बच्चों सहित 200 से अधिक लोगों की मौत हुई और हजारों लोग घायल हो गए जबकि इजरायल में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
| Tweet |