इजरायली वायु सेना ने हमास की तकनीकी कार्यालय को उड़ाया

Last Updated 19 May 2021 06:52:06 PM IST

इजरायली वायु सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में विद्रोही संगठन हमास के तकनीकी विभाग को बमबारी कर नष्ट कर दिया है। इजरायली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने बुधवार को यह जानकारी दी।


इजरायली वायु सेना ने हमास की तकनीकी कार्यालय को उड़ाया

आईडीएफ ने ट्वीट कर कहा कि कुछ समय पहले ही वायु सेना के लडाकू विमानों ने हमास के तकनीकी विभाग की एक इमारत को निशाना बनाया और यह कार्रवाई जाबलिया क्षेत्र में की गई है।
गौरतलब है कि पूर्वी येरूशलम में बसे फलस्तीनी परिवारों को नियोजित तरीके से हटाने को लेकर इजरायल और फलस्तीन में हाल ही के वर्षों में जोरदार संघर्ष हुआ है जिसमें दोनों तरफ के अनेक लोग हताहत हुए हैं।

फलस्तीनी विद्रोहियों ने गाजा पट्टी से इजरायली क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए सैंकड़ों राकेट दागे थे और इजरायली सूरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया है।

पिछलें कईं दिनों से जारी इन झड़पों में फलस्तीन में 61 बच्चों सहित 200 से अधिक लोगों की मौत हुई और हजारों लोग घायल हो गए जबकि इजरायल में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 

वार्ता
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment