श्रीलंका में देशव्यापी प्रतिबंध 13 से 31 मई तक

Last Updated 12 May 2021 07:39:22 PM IST

श्रीलंका सरकार ने देश में कोरोना महामारी पर नियंत्रण के प्रयासों के तहत 13 मई से देशव्यापी प्रतिबंध लागू किये जाने की बुधवार को घोषणा की।


श्रीलंका में देशव्यापी प्रतिबंध 13 से 31 मई तक

सेना कमांडर एवं कोविड-19 रोकथाम राष्ट्रीय अभियान केद्र प्रमुख जनरल शावेन्द्र सिल्वा के मुताबिक प्रतिबंध 31 मई तक प्रभावी रहेगा।

उन्होंने बताया कि प्रतिबंधों का क्रियान्वयन दो चरणों में लागू किया जायेगा।

पहले चरण में गुरुवार 11.00 बजे से सोमवार सुबह 04.00 बजे तक प्रतिबंध रहेगा तथा इसके बाद इसी अवधि में 31 मई तक कर्फ्यू रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्रतिबंध की अवधि में लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जायेगी तथा सभी व्यावसायिक संस्थानें बंद रहेंगी।

केवल मेडिकल कर्मी और आवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों को ही आने-जाने से छूट रहेगी।

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,31,000 से अधिक होने और इस बीमारी से 850 मरीजों की मौत के मामले सामने आने के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है।

वार्ता
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment