कोरोना संकट : चीन रेडक्रॉस संघ ने भारत को दी मदद

Last Updated 10 May 2021 09:47:58 PM IST

भारत को कोविड-19 महामारी के मुकाबले का समर्थन देने के लिए चीनी रेडक्रॉस संघ ने इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रॉस एंड रेड क्रेसंट सोसाइटीज के जरिये भारतीय रेडक्रॉस संघ को 10 लाख डॉलर की राशि नकद प्रदान की।


कोरोना संकट : चीन रेडक्रॉस संघ ने भारत को दी मदद

चीनी रेडक्रॉस संघ के जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि नकदी के अलावा भारत के लिए पहली खेप की महामारी रोधी सामग्री 9 मई की सुबह चीन के छंगतू शहर से बंगलुरु को भेजी गई, जिसमें 100 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 40 वेंटीलेटर शामिल थे ।

ताजा खबर के अनुसार, ये चिकित्सा उपकरण उस दिन बंगलुरु पहुंचाए गए।

आईएएनएस
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment