इटली के पीएम मारियो ड्रैगी ने ली AstraZeneca वैक्सीन की पहली खुराक

Last Updated 31 Mar 2021 12:00:39 PM IST

इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने मंगलवार को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली खुराक ली। इस वैक्सीन पर इटली की सरकार ने इस महीने की शुरूआत में अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री ड्रैगी और उनकी पत्नी मारिया सेरेनेला कैप्पेलो ने रोम के टर्मिनी में एक केंद्र पर टीका लगवाया। दोनों 73 साल के हैं।

एस्ट्राजेनेका इटली में उपयोग के लिए तीन अनुमोदित टीकों में से एक है। फाइजर/बायोएनटेक और मॉडर्ना दो टीके पहले से ही अनुमोदित हैं। तीनों में से, एस्ट्राजेनेका सबसे विवादास्पद टीका रहा है क्योंकि टीका लेने के बाद रक्त के थक्के जमने से इटली में दो मौतें हुईं हैं। दूसरी मौत के बाद, वैक्सीन के उपयोग पर 19 मार्च को रोक लगा दी गई थी।

इटली के मुख्य चिकित्सा प्राधिकार (एआईएफए) के महानिदेशक निकोला मैगरिनी ने जांच के बाद कहा कि प्रतिबंध एक 'राजनीतिक' निर्णय था और कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है।

मंगलवार तक, इटली में 98 लाख लोगों को टीकों की पहली खुराक मिल चुकी है, जबकि टीके की दोनों खुराक प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की संख्या 31 लाख है, जो देश की जनसंख्या की 5.1 प्रतिशत है।

आईएएनएस
रोम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment