अमेरिका के 90 प्रतिशत वयस्कों को जल्द दी जायेगी कोरोना वैक्सीन : बाइडन

Last Updated 30 Mar 2021 10:56:02 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा कि देश के करीब 90 प्रतिशत वयस्कों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 19 अप्रैल तक सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जायेगी।


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन(फाइल फोटो)

बाइडन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ देश में कम से कम 90 प्रतिशत वयस्कों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 19 अप्रैल तक सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जायेगी। यह कार्य तीन सप्ताह के भीतर कर लिया जायेगा क्योंकि हमारे पास पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध है। शेष 10 प्रतिशत वयस्कों को भी वैक्सीन देने की प्रक्रिया एक मई से पहले पूरी कर ली जायेगी।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि लोगों को उनके घर से पांच मील के भीतर वैक्सीन केन्द्र की सुविधा दी जायेगी।

बाइडन ने अमेरिका के सभी प्रांतों तथा क्षेत्रों के अधिकारियों से आम जनता के लिए मास्क लगाना अनिवार्य करने वाला नियम लागू करने की अपील की है।

उन्होंने कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन दिनों में अमेरिका में लोगों को कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ खुराक दी गयी है और इस सप्ताह 3.3 करोड़ से अधिक खुराक दिए जाने की योजना है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में करीब पांच करोड़ लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है।

 

वार्ता
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment