जर्मनी में लॉकडाउन 18 अप्रैल तक बढ़ाया गया

Last Updated 23 Mar 2021 03:54:50 PM IST

कोरोना संक्रमण की नई लहर को नियंत्रित करने और ईस्टर की छुट्टियों पर पांच दिन के लिए कोविड नियमों को सख्त करने के लिए जर्मन नेताओं ने मंगलवार को देश में लॉकडाउन 18 अप्रैल तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।


जर्मनी में लॉकडाउन 18 अप्रैल तक बढ़ाया गया

समाचार एजेंसी डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, चांसलर एंजेला मर्केल और देश के संघीय राज्यों के नेता 11 घंटे की बातचीत के बाद लॉकडाउन के सख्त उपायों पर सहमत हुए।

नेताओं ने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की कि सार्वजनिक और निजी जीवन 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक लंबे ईस्टर के अवकाश के दौरान प्रभावित हो सकता है।

किराने की दुकानें और सुपरमार्केट को 3 अप्रैल को खोलने की अनुमति होगी। इन्हें छोड़कर सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।

नेताओं ने एक बयान में कहा कि लोगों से आग्रह किया जाता है कि वे उन पांच दिनों में घर पर रहें। इस दौरान आम तौर पर सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा रहेगा, लेकिन कोविड-19 परीक्षण और टीकाकरण केंद्र खुले रहेंगे।

ईस्टर सर्विसेज वर्चुअली ही आयोजित किए जाएंगे। निजी सभाएं दो घरों के पांच लोगों तक सीमित हैं।



यह भी सहमति व्यक्त की गई कि जिस सप्ताह प्रति 100,000 लोगों में से 100 से अधिक नए संक्रमण दर्ज किए जाते हैं तो स्थानीय जिला प्रशासन को लॉकडाउन के उपायों को और सख्त करना होगा।

जिन स्थानों पर लोग सोशल डिस्टेंस्टिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, अथवा मास्क का इस्ेतमाल नहीं कर रहे हैं, वहां कर्फ्यू, सख्त संपर्क प्रतिबंध या शीघ्र कोविड-19 परीक्षण कराने की अनिवार्यता पर बल दिया गया है।

मंगलवार तक जर्मनी में कोरोना के कुल मामला और मौत का आंकड़ा क्रमश: 2,678,262 और 74,824 था।

आईएएनएस
बर्लिन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment