ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने की संसद भवन में किए गए 'यौन कृत्यों' की निंदा
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को संसद भवन में सरकारी कर्मचारियों द्वारा कथित रूप से किए गए 'घृणित यौन कर्म' की निंदा की है।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (file photo) |
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सोमवार की रात न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रेलिया और चैनल टेन न्यूज ने अपनी खबरों में बताया कि संसद में किए यौन कृत्यों में 4 वरिष्ठ सरकारी कर्मचारी शामिल थे, जिनके फोटो और वीडियो सामने आए हैं। एक अज्ञात व्हिसलब्लोअर ने कहा है कि इस कंटेंट में शामिल कृत्य एक महिला सांसद की डेस्क पर किए गए थे।
मॉरिसन ने एक बयान में कहा है कि इन आरोपों को लेकर एक कर्मचारी की पहचान की जा चुकी है और उसे निकाल दिया गया। अपने बयान में उन्होंने कहा, "सामने आई खबरें बहुत ही घृणित और निंदनीय हैं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। मेरी सरकार ने इन आरोपों के लिए जिम्मेदार एक स्टाफ सदस्य की पहचान की है और उसे तत्काल नौकरी से निकाल दिया गया है।"
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "इन व्यक्तियों द्वारा किया गया काम संसद को लेकर उनके अपमानजनक नजरिए और उनके आदर्शो को दर्शाती है।"
यह खुलासे ऐसे समय में हुए हैं जब संसद भवन में महिलाओं की संस्कृति और उनके साथ व्यवहार को लेकर गहन जांच चल रही है। फरवरी में पूर्व सरकारी कर्मचारी ब्रिटनी हिगिंस ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि मार्च 2019 में उनके साथ संसद के एक सहकर्मी ने दुष्कर्म किया था। इसके बाद अटॉर्नी-जनरल क्रिश्चियन पोर्टर आरोपों से इनकार करते हुए छुट्टी ले ली थी।
| Tweet |