म्यांमार में हिरासत में लिए गए 2 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक : रिपोर्ट

Last Updated 22 Mar 2021 02:21:55 PM IST

म्यांमार में 1 फरवरी को हुए तख्तापलट के बाद से यहां फैली अशांति के बीच देश छोड़ने में प्रयासरत दो ऑस्ट्रेलियाई व्यापार सलाहकार हिरासत में ले लिए गए हैं।


म्यांमार में दो ऑस्ट्रेलियाई व्यापार सलाहकार हिरासत में ले लिए गए।

सोमवार को स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में इसकी सूचना मिली है। ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वायर एएपी में प्रकाशित रिपोर्ट के हवाले से डीपीए समाचार एजेंसी ने बताया, माना जा रहा है कि 19 मार्च को एक राहत उड़ान पर सवार होकर देश छोड़ने के प्रयास के दौरान इन्हें नजरबंद कर लिया गया।

सिडनी मॉर्निग हेराल्ड अखबार में इन दोनों का नाम मैथ्यू ओ'केन और क्रिस्टा एवरी बताया गया है। ये दोनों म्यांमार में प्रोजेक्ट डेपलवमेंट से संबंधित एक बिजनेस कंसल्टिंग फर्म चलाते हैं।



सोमवार को डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स एंड ट्रेड ने एएपी से कहा, उनके द्वारा वाणिज्यदूतीय सहायता भेजी रही है। इसके अलावा वह कोई और जानकारी नहीं दे सकते हैं।

एएपी के मुताबिक, इनकी कंपनी दक्षिण-पूर्व एशिया में पिछले 20 सालों से कार्यरत है। इनमें से सात साल इन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया है।

आईएएनएस
सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment