अफगानिस्तान में हुई झड़प में 36 की मौत

Last Updated 21 Mar 2021 04:03:45 PM IST

अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे में हुई एक झड़प में कम से कम 36 लोगों की मौत हो चुकी है।


अफगानिस्तान में हुई झड़प में 36 की मौत

युद्ध संबंधित गतिविधियों की निगरानी करने वाले एक स्थानीय समूह ने इसकी जानकारी दी है। रिडक्शन इन वायलेंस (आरआईवी) नामक समूह के बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शनिवार को अपने बयान में कहा, "बीते 24 घंटों में हमारी टीम ने 36 मौतें दर्ज की हैं जिनमें से एक अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा बल (एएनडीएसएफ) का सदस्य है और 35 तालिबानी आतंकी हैं।"

समूह ने इस दौरान 31 और तालिबानी आतंकियों के मौजूद रहने और चार सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की भी बात कही है।



इससे अलग एक घटना में एएनडीएसएफ ने शुक्रवार को पकतिया प्रांत के जाजी अर्योब जिले में अपने चलाए गए एक अभियान में सात तालिबानी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसी दिन रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में इसकी पुष्टि की।

बयान में आगे कहा गया कि इस अभियान में बड़ी संख्या में इलाके को तालिबानियों से मुक्त किया गया है।

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment