भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़क का दोनों देशों ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया

Last Updated 07 Feb 2021 06:28:50 AM IST

नेपाल और भारत ने 108 किलोमीटर लंबी नव निर्मित सड़क का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।


भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़क का दोनों देशों ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया

यह सड़क भारतीय सीमा को इस पड़ोसी देश के कई इलाकों से जोड़ती है।

भारतीय दूतावास ने बताया कि भारत की सहायता से बनी सड़क भारतीय सीमा लक्ष्मीपुर-बलारा को नेपाल के सरलाही जिले के गढैया से जोड़ती है।

सड़क का उद्घाटन बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के महाविणाज्य दूत नीतेश कुमार और चंद्रनिगाहपुर में सड़क विभाग के मंडलीय प्रमुख बिनोद कुमार मौवार ने संयुक्त रूप से किया।

काठमांडो में भारतीय दूतावास के बयान के मुताबिक, भारत की 44.448 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता का इस्तेमाल सड़क के निर्माण के लिए किया गया था।

बयान में कहा गया है कि भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली नव निर्मित सड़क लोगों की आवाजाही को सुगम बनाएगी।

भाषा
काठमांडो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment