कोरोना की उत्पत्ति का पता लगाने 14 को चीन जाएगा WHO दल

Last Updated 12 Jan 2021 01:58:39 AM IST

चीन ने कहा कि कोरोना महामारी की उत्पत्ति की जांच के लिए डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों का समूह बृहस्पतिवार को यहां आएगा। इसके साथ ही विशेषज्ञों की यात्रा को लेकर अनिश्चतता का अंत हो गया।


कोरोना की उत्पत्ति का पता लगाने 14 को चीन जाएगा WHO दल

समाचार चैनल ‘सीजीटीएन’ ने चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से एक खबर में कहा कि डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ 14 जनवरी को चीन का दौरा करेंगे। ये विशेषज्ञ वुहान जाएंगे जहां 2019 के दिसम्बर में इस संक्रमण के मामले सबसे पहले सामने आए थे। वुहान में वायरस की उत्पत्ति की व्यापक मान्यता पर सवाल उठाने वाले पेइचिंग ने विशेषज्ञों के दस सदस्यीय दल को दौरे की अनुमति देने में विलंब किया था। डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों की यात्रा की पुष्टि करते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाऊ लिज़ान ने सोमवार को बताया, चीन वायरस की उत्पत्ति और उसके फैलने के मार्ग का पता लगाने के विभर के विशेषज्ञों के अध्ययन का समर्थन करता है।

झाऊ ने हालांकि यात्रा से जुड़ी विस्तृत जानकारियां और उन्हें ‘वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (डब्ल्यूआईवी) में जाने की अनुमति होगी या नहीं, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। कोरोना को ‘चीनी वायरस’ कहने वाले अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि यह वायरस की उत्पत्ति डब्ल्यूआईवी से हुई है और इस संबंध में जांच की मांग भी की है। डब्ल्यूआईवी ने हालांकि इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इन्हें खारिज कर दिया है।

इससे पहले, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उप प्रमुख जेंग यिशिन ने 9 जनवरी को मीडिया से कहा था कि वुहान में टीम के आने के वक्त पर अभी विचार किया जा रहा है। जेंग ने बताया, चीन और डब्ल्यूएचओ के बीच चार वीडियो कॉन्फ्रेंस में जांच के विशेष बंदोबस्त को लेकर सहमति बनी है। जांच करने आ रहे दल के साथ चीन के विशेषज्ञ भी वुहान जाएंगे। इससे पहले डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ट्रेडोस गेब्रेयेसस ने विशेषज्ञों के दल को आवश्यक अनुमतियां नहीं देने पर पेइचिंग की आलोचना की थी। इस विशेषज्ञ दल के वहां 14 दिनों तक पृथकवास में रहने की भी संभावना है।

भाषा
पेइचिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment