दक्षिण कोरिया में 37 अमेरिकी सैनिक, 5 नागरिक कोरोना पॉजिटिव
Last Updated 11 Jan 2021 11:15:07 PM IST
दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 37 अमेरिकी जवान और 5 नागरिक पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी यूएस फोर्स कोरिया (यूएसएफके) ने सोमवार को दी।
दक्षिण कोरिया में37 अमेरिकी सैनिक, 5 नागरिक कोरोना पॉजिटिव |
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट अनुसार एक बयान में कहा गया है कि 35 यूएसएफके से जुड़े व्यक्ति 28 दिसंबर 2020 से 8 जनवरी के बीच दक्षिण कोरिया पहुंचने के बाद संक्रमित हुए।
ओसन एयर बेस सियोल से 70 किमी दक्षिण में प्योंगटेक में स्थित है।
योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, यूएसएफके जवानों में कोरोनावायरस की संख्या बढ़कर 581 हो गई है।
सोमवार को दक्षिण कोरिया में कोरोना 451 नए मामले पाए गए, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 69,114 हो गई है।
| Tweet |