चीन में मनाया गया प्रवासी भारतीय दिवस
चीन की राजधानी पेइचिंग में 9 जनवरी को 16वां प्रवासी भारतीय दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।
चीन में मनाया गया प्रवासी भारतीय दिवस |
इस दौरान दूतावास के स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र में हुए आयोजन में भारतीय समुदाय के तमाम लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर डिप्टी चीफ ऑफ मिशन (डीसीएम) एक्विनो विमल ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कोविड-19 महामारी के दौरान पेश आयी चुनौतियों और सरकार के प्रयासों का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने भारतीय समुदाय द्वारा मुसीबत की इस घड़ी में सक्रियता से एक-दूसरे के साथ जुड़े रहने के लिए आभार जताया।
उन्होंने कहा कि इस बार के प्रवासी दिवस की थीम आत्मनिर्भर भारत के लिए योगदान है। जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले प्रवासी दिवस के बाद विश्व व्यापक परिवर्तन का सामना कर रहा है, जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी। कोरोना महामारी ने हमारे जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है, चीन में रहने वाले भारतीय भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। हमने पिछले साल की शुरूआत हूबेई प्रांत से भारतीय नागरिकों को निकालने के साथ की थी। इसके बाद महामारी के चलते हवाई यात्रा पर लगी पाबंदी के बीच हमने वंदे भारत मिशन के तहत 1,250 भारतीयों को भारत भेजा। इसके साथ ही एक हजार से अधिक लोगों को भारत से चीन वापस लाया गया। लेकिन अभी भी आप में से कई लोग ऐसे हैं जो इस संकट के कारण अपने परिवारों से दूर रहने को मजबूर हैं, भारतीय दूतावास आपकी चिंताओं को समझता है। हम इस मामले पर चीन सरकार के साथ संपर्क बनाए हुए हैं, ताकि फिर से वीजा मिलने की प्रक्रिया शुरू हो और लोग सामान्य जीवन में लौट सकें।
बताया जाता है कि चीन में भारतीय समुदाय में सबसे अधिक संख्या छात्रों की है, जो महामारी की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। लगभग 20 हजार से अधिक छात्र चीन वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि वे जल्द से जल्द वापस लौटकर फिर से अध्ययन जारी रख पाएंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर का वीडियो संदेश भी जारी किया गया। अपने संदेश में पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष में प्रवासी भारतीयों की भूमिका की तारीफ की।
इसके साथ ही प्रवासी दिवस पर पेइचिंग में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा दिए गए संदेश भी सुनाए गए। जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने अच्छा समां बांधा। जिससे वहां मौजूद लोगों को भारत की व्यापक व विविध संस्कृति की झलक देखने को मिली। वहीं पेइचिंग कम्युनिटी के तत्वावधान में हुए बैडमिंटन टूनार्मेंट के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।
यहां बता दें कि प्रवासी भारतीय दिवस की शुरूआत साल 2003 में हुई थी। 9 जनवरी को प्रवासी दिवस इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि 1915 में इसी दिन राष्ट्र पिता महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस लौटे थे। स्वदेश वापसी के बाद गांधी जी ने अंग्रेजों के खिलाफ चले स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया और देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
| Tweet |