वॉशिंगटन में हो रही हिंसा से दुखी हुए गुटेरेस

Last Updated 07 Jan 2021 05:54:09 PM IST

अमेरिका के वॉशिंगटन में स्थित कैपिटल बिल्डिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने जमकर बवाल किया है। यहां हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी न केवल सीनेट में जबरदस्ती घुसे, बल्कि यहां कब्जा करने की कोशिश की और हंगामा भी किया।


संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस(फाइल फोटो)

इस घटना से संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस बेहद दुखी हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक के दिए एक बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "बुधवार को संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी. सी. में हुए वाक्ये से महासचिव बेहद दुखी हैं। इन परिस्थितियों में यह बेहद जरूरी है कि राजनीतिक नेता अपने अनुयायियों से हिंसा से दूरी बनाए रखने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं व कानून का सम्मान करने के लिए भी प्रभावित करें।"

दरअसल, ट्रंप के समर्थकों ने उस वक्त कैपिटल भवन को घेर लिया, जिस वक्त अंदर 3 नवंबर को हुए चुनाव के नतीजों पर मुहर लगाने के लिए इलेक्टोरल कॉलेज की गिनती की जा रही थी, जिसमें अब जो बाइडेन का राष्ट्रपति बनना तय था। इसी दौरान बाहर हुए हंगामे के चलते अंदर उपस्थित लोगों को तुरंत सीनेट से बाहर निकलना पड़ा।

यहां हिंसा के परिणामस्वरूप अब तक 52 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं और 14 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।

आईएएनएस
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment