बंगलादेश में दुष्कर्म और हत्या के आठ दोषियों को मौत की सजा

Last Updated 15 Dec 2020 05:15:23 AM IST

बंगलादेश के छाग्राम न्यायालय ने नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या करने वाले आठ दोषियों को सोमवार को मौत की सजा सुनाई।


बंगलादेश में दुष्कर्म और हत्या के आठ दोषियों को मौत की सजा

ट्रिब्यूनल के लोक अभियोजक एम ए नासर ने यूनीवार्ता को पुष्टि करे हुए बताया कि चेटोग्राम महिला और बाल दमन निवारण न्यायाधिकरण ने आठ दोषियों को मौत की सजा का आदेश पारित किया।

मौत की सजा पाने वालों में मोइनुल इस्लाम, एमडी बेलाल हुसैन, रबीउल इस्लाम, हसीबुल इस्लाम हसीब, अकमन मिया, मोद सुजॉन, एमडी मेहराज टूटुल और शाहदत हसीन सोइकोट शामिल हैं।

इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।  उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी 2018 को एक नौ वर्षीय बच्ची लापता हो गई थी जिसके चार घंटे के बाद उसका शव आयशा मोमताज महल नाम की एक इमारत में मिला था।

इस संबंध में पुलिस ने 22 जनवरी 2018 को मामला दर्ज किया गया था।

वार्ता
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment