ईरान-अफगान के बीच पहला रेल लिंक शुरू

Last Updated 11 Dec 2020 02:26:06 AM IST

ईरान और अफगानिस्तान के नेताओं ने दोनों देशों के बीच पहले रेलवे लिंक का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया।


ईरान-अफगान के बीच पहला रेल लिंक शुरू

उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में व्यापार संपर्क बढ़ेगा।
पूर्वी ईरान से पश्चिमी अफगानिस्तान के बीच 140 किलोमीटर लंबी लाइन को अफगानिस्तान के हेरात शहर तक पहुंचाने के लिए 85 किलोमीटर और बढ़ाया जाएगा। इससे युद्ध प्रभावित देश में अहम परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने दोनों देशों के संबंधों के लिए इसे  ‘ऐतिहासिक दिनों में से एक’ करार दिया। उन्होंने कहा कि ईरान अमेरिका के ट्रंप प्रशासन की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद लाइन निर्माण में सफल रहा। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रेल मार्ग को ‘ईरान का बेशकीमती तोहफा’ करार दिया।

एपी
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment