बाइडेन ने विवेक मूर्ति को नियुक्ति किया सर्जन जनरल
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी डॉ. विवेक मूर्ति को सर्जन जनरल नामित किया है।
भारतीय-अमेरिकी डॉ. विवेक मूर्ति (file photo) |
बाइडन ने भरोसा जताया है कि जाने माने भारतीय अमेरिकी चिकित्सक कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने और विज्ञान एवं चिकित्सा में लोगों का भरोसा बहाल करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
डॉ. मूर्ति (43) ओबामा प्रशासन में अमेरिका के सर्जन जनरल थे और उन्हें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अचानक पद छोड़ना पड़ा था। बाइडेन ने मंगलवार को कहा, डॉ. मूर्ति जन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी मामलों में मेरे सबसे विसनीय सलाहकारों में शामिल होंगे और मैं जन सेवा जारी रखने के लिए उनका आभारी हूं। उन्होंने डॉ. मूर्ति को एक ‘प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं अनुसंधान वैज्ञानिक’ बताते हुए कहा कि वह इस पद पर दूसरी बार सेवाएं देंगे। बाइडन ने कहा, ‘अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने नशीले पदाथरें से लेकर मानसिक स्वास्थ्य जैसे जनस्वास्थ्य से जुड़े कुछ बड़े मसलों से निपटने में मदद की थी।’
उन्होंने कहा, ‘वह कोविड-19 से निपटने, विज्ञान एवं चिकित्सा में जनता का भरोसा फिर से कायम करने में ही अहम भूमिका नहीं निभाएंगे, बल्कि वह मेरे भी अहम सलाहकार होंगे और मानसिक स्वास्थ्य, नशा, स्वास्थ्य पर असर डालने वाले सामाजिक एवं पर्यावरणीय कारकों जैसे जन स्वास्थ्य के वृहद मामलों पर भी सरकार का रुख तय करने में मेरी मदद करेंगे। बाइडन ने कहा, सबसे बड़ी बात यह है कि वह संभावनाओं से भरे स्थान के रूप में इस देश में लोगों का भरोसा फिर से कायम करने में मदद करेंगे। वह भारतीय प्रवासियों के बेटे हैं, जिन्होंने अमेरिका के वादे पर भरोसा करते हुए अपने बच्चों का पालन-पोषण किया।
| Tweet |