कोरोना वैक्सीन पहले लाने को लेकर चीन के साथ काम करने को तैयार: ट्रम्प
Last Updated 22 Jul 2020 09:31:57 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) वैक्सीन पहले लाने को लेकर उनका प्रशासन चीन सहित किसी भी देश के साथ काम करने के लिए तैयार है।
![]() अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो) |
कोविड-19 वैक्सीन को पहले लाने के लिए चीन के साथ काम करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रम्प ने मंगलवार को कहा, "हम अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए किसी भी देश के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।"
उन्होंने कहा कि हम वैक्सीन विकसित करने तथा चिकित्सकीय विकास के मामले में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन के उम्मीद से बहुत पहले आने की संभावना है और यह लोगों को तुरंत मुहैया हो जाएगी क्योंकि अमेरिकी सेना इसे वितरित करने में सहायता करेगी।
| Tweet![]() |