भारत और ब्राजील करेंगे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने अर्थव्यवस्था, संपर्क और लोगों के बीच परस्पर संबंधों जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने के तरीकों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो से मुलाकात की। |
मोदी 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां आए हुए हैं। मोदी ने इस शिखर सम्मेलन के इतर बोलसोनारो के साथ मुलाकात की।
सम्मेलन का मकसद आतंकवाद निरोधक सहयोग के लिए तंत्र बनाने पर ध्यान केंद्रित करना है। मोदी ने ट्वीट किया, ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो से मुलाकात की। शिखर सम्मेलन आयोजित करने के लिए उनका तथा ब्राजील के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।
आज हमारी बातचीत के दौरान हमने अर्थव्यवस्था, संपर्क और लोगों के बीच परस्पर सहयोग जैसे क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की।’ दोनों नेताओं ने इस पर ‘सार्थक’ बातचीत की कि साझा वैिक दूरदृष्टि रखने वाले और समान मूल्यों वाले देशों के बीच कूटनीतिक भागीदारी को और कैसे मजबूत किया जाए।
बयान में कहा गया कि मोदी ने कहा कि वह व्यापार से संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए उत्सुक हैं। मोदी ने ब्राजील से संभावित निवेश के क्षेत्रों का उल्लेख किया जिसमें कृषि उपकरण, पशुपालन, फसल कटाई तकनीक और जैव ईंधन के क्षेत्र आदि शामिल हैं।
| Tweet |