NRG स्टेडियम पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को एनआरजी स्टेडियम पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प। |
यहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप दोनों देशों के बीच विशेष संबंध को रेखांकित करने के लिए मोदी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह पहली बार होगा जब ट्रंप और मोदी एक मंच पर साथ नजर आएंगे और भारतीय मूल के 50,000 अमेरिकियों की विशाल सभा को संबोधित करेंगे।
मोदी दोनों हाथ जोड़ कर मंच पर पहुंचे। इस शानदार स्वागत के लिए लोगों का शुक्रिया कहते हुए वे उनके समक्ष झुके।
ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर ने मोदी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के महत्त्व का उल्लेख किया और कहा कि भारतीय इस शहर के विकास में अहम रहे हैं।
टर्नर ने लोगों से कहा कि ह्यूस्टन सबसे विविध शहर है।
उन्होंने कहा, ‘‘ह्यूस्टन में हम 140 से ज्यादा भाषाओं में हाउडी कहते हैं। और आज सुबह हम मोदी को हाउडी कह रहे हैं।’’
कार्यक्रम में मोदी का स्वागत करने के बाद टर्नर ने उन्हें ह्यूस्टन शहर की चाबियां प्रस्तुत की, जो देश की उन जगहों में से एक है जहां भारतीय-अमेरिकी समुदाय की संख्या बहुत ज्यादा है।’’
कार्यक्रम में दो दर्जन गवर्नर और अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य शामिल होंगे।
डेमोक्रेट स्टेनी होयर ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और अपने भाषण में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अमेरिकियों और भारतीय दोनों का मकसद एक है, दोनों देशों के बीच साझेदारी बढाने का।
इससे पहले ट्रंप ने कहा कि वह और उनके ‘‘दोस्त’’ मोदी इस भव्य कार्यक्रम का आनंद लेंगे।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे महान भारत प्रेमी समुदाय के साथ होने का खुशी से इंतजार है।’’
ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि वह ह्यूस्टन में अमेरिकी नेता से मुलाकात करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
गैर लाभकारी संस्था टेक्सस इंडिया फोरम द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘शेर्यड ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर्स’ अमेरिका में भारतीय-अमेरिकियों के योगदान तथा भारत और अमेरिका के बीच मजबूत एवं चिरस्थायी साझेदारी पर प्रकाश डालेगा।
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से पहले, टेक्सस एवं अमेरिका के अन्य हिस्सों से आए भारतीय-अमेरिकी कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
| Tweet |