भारत, नेपाल के सीमा रक्षा बलों ने की समन्वय बैठक

Last Updated 09 Sep 2019 06:46:39 AM IST

भारत और नेपाल के सीमा रक्षा बलों ने यहां समन्वय बैठक में हथियारों, विस्फोटकों, मादक पदाथरें, प्रतिबंधित सामग्री और फर्जी भारतीय नोटों की तस्करी पर चर्चा की।


भारत, नेपाल के सीमा रक्षा बलों ने की समन्वय बैठक

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शनिवार को कहा गया कि भारत के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) ने ‘नो मैन्स लैंड’ पर अतिक्रमण, घुसपैठ, वन्यजीव उत्पादों की तस्करी और मानव तस्करी जैसी चुनौतियों पर भी चर्चा की। क्षतिग्रस्त और गायब सीमा स्तंभों की मरम्मत और पुन: निर्माण, तस्करों तथा अपराधियों द्वारा इस्तेमाल करने वाले मार्गों की पहचान तथा सीमा पार से असामाजिक तत्वों/अपराधियों को रोकने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। यह बैठक यहां शुक्रवार को हुई।

एसएसबी गंगटोक, मुख्यालय के डीआईजी बिस्वजीत कुमार पाल ने भारत और नेपाल के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंधों की पृष्ठभूमि में बैठक की महत्ता पर जोर दिया। एपीएफ नेपाल, सुनसारी ब्रिगेड के डीआईजी नागेंद्र बहादुर थापा ने कहा कि नेपाल के भारत के साथ गहरे सांस्कृतिक और सामाजिक संबंध हैं और दोनों देशों को परस्पर विश्वास विकसित करने पर एक साथ मिलकर काम करने की बहुत जरूरत है।

भाषा
गंगटोक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment