चुनाव जीतने पर यहूदी बस्तियों को इस्राइल में मिलाऊंगा : नेतन्याहू

Last Updated 08 Apr 2019 05:59:20 AM IST

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अगर वह फिर से सत्ता में आते हैं तो कब्जे वाले वेस्ट बैंक में बसी यहूदी बस्तियों को इस्राइल में मिलाएंगे।


इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (file photo)

इस्राइल में मंगलवार को चुनाव होंगे और नेतन्याहू का मुकाबला उन दक्षिणपंथी पार्टियों से है जो वेस्ट बैंक के हिस्से को इस्राइल की संप्रभुता के दायरे में लाने का समर्थन करते हैं। बीबीसी के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय काननू के अंतर्गत वेस्ट बैंक में इस्राइल द्वारा बसाई गई बस्ती अवैध है, लेकिन इस्राइल ऐसा नहीं मानता। पिछले महीने अमेरिका ने इजरायल द्वारा 1967 में सीरिया से कब्जे में लिए गए गोलान हाइट्स पर इस्राइली संप्रभुता को मान्यता दी थी। इस्राइल ने वेस्ट बैंक की बस्तियों में लगभग 400,000 यहूदियों को बसाया है। 200,000 यहूदी पूर्वी यरूशलम में रहते है।

वेस्ट बैंक में करीब 25 लाख फिलीस्तीनी रह रहे हैं। फिलिस्तीनी कब्जे वाले वेस्ट बैंक, पूर्वी येरूशलम और गाजा पट्टी को मिलाकर एक देश की स्थापना करना चाहते हैं। इस्राइल और फिलिस्तीनियों के बीच वेस्ट बैंक में बनाई गई यहूदी बस्तियों को लेकर विवाद की स्थिति है। फिलिस्तीनियों का कहना है कि उनके स्वतंत्र देश बनाने की संभावनाएं इन बस्तियों के अस्तित्व में रहने से असंभव प्रतीत होती है। इस्राइल का कहना है कि फिलिस्तीनी इन बस्तियों के मामले को शांति वार्ता को टालने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। उसका कहना है कि वार्ता और शांति प्रक्रिया की राह में इन बस्तियों के कारण कोई बाधा नहीं है।

आईएएनएस
यरूशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment