अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ पर संरा के प्रस्ताव का समर्थन : पाक

Last Updated 28 Mar 2019 04:10:45 AM IST

भारत द्वारा दुश्मन के उपग्रह को अंतरिक्ष में ही मार गिराने की क्षमता हासिल करने के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को इस पर एक बयान जारी कर कहा कि वह अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ की रोकथाम के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का मजबूती से समर्थन करता है।


(सांकेतिक फोटो)

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह मानता है कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कानूनों के तहत सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए अंतरिक्ष तकनीक के शांतिपूर्ण इस्तेमाल को कोई खतरा उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित किया जा सके।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘अंतरिक्ष मानव समुदाय की सामूहिक विरासत है और प्रत्येक राष्ट्र की यह जिम्मेदारी है कि ऐसी गतिविधियों से बचे जिससे अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ को बढ़ावा मिले।’

वार्ता
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment