मोरक्को में आईएस के छह संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
Last Updated 24 Oct 2017 06:42:20 AM IST
मोरक्को के अधिकारियों ने हमले की योजना बना रहे इस्लामिक स्टेट (आईएस) के छह संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
मोरक्को में आईएस के छह संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार |
एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों का संबंध आईएस के एक गुट से है. इस गुट को इस माह ही नष्ट किया जा चुका है. यह गुट मोरक्को के आठ शहरों में सक्रिय रहा है. यह आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे.
वक्तव्य के अनुसार गिरफ्तार किए गए छह संदिग्ध आतंकवादियों में से एक आतंकवादी बम बनाने का विशेषज्ञ माना जाता है.
गौरतलब है कि इससे पहले इस माह 11 अन्य आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था.
मोरक्को प्रशासन ने कहा कि उसने 2002 से अब तक दर्जनों जेहादी गुटों का सफाया किया है. इन गुटों में से 50 गुटों का संबंध आईएस से था.
| Tweet |