ओवरटाइम ने ली रिपोर्टर की जान

Last Updated 06 Oct 2017 10:44:19 AM IST

जापान में एक माह के दौरान 159 घंटे का ओवरटाइम करने वाली रिपोर्टर की हृदयगति रकने से मौत हो गयी, जिसके बाद जापान के सार्वजनिक प्रसारक ने अपने कामकाज के तरीकों को सुधारने की कसम खाई है.


जापान में 159 घंटे का ओवरटाइम करने के बाद रिपोर्टर की मौत

एनएचके की 31 वर्षीय रिपोर्टर मिवा सादो जुलाई 2013 में कथित तौर पर मोबाइल पकड़े हुये मृत अवस्था में पायी गयी थी. वह तोक्यो में राजनीतिक समाचारों की रिपोर्टिग करती थी. 

रिपोर्टर की मौत के एक साल बाद जापान के अधिकारियों ने बताया कि उसकी मौत अत्यधिक काम करने की वजह से हुयी है. अपनी मौत से पहले महीने में उसने केवल दो दिनों की छुट्टी ली थी.

एनएचके ने सादो के माता-पिता द्वारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिये कार्वाई का दबाव डाले जाने के बाद घटना के चार साल बाद यह मामला सार्वजनिक किया. 

काम के घंटों के लिये बदनाम जापान में इस मामले के बाद लंबे समय तक काम करने की समस्या फिर से चर्चा में आ गयी.

एनएचके के लिए एक शर्मनाक रहस्योद्घाटन भी है, जिसने जापान में लंबे समय तक काम करने की संस्कृति के खिलाफ अभियान चलाया है.

सादो ने जून 2013 में तोक्यो विधानसभा चुनावों और अगले महीने राष्ट्रीय संसद के लिए उच्चस्तरीय मतदान की रिपोर्टिग की थी. 

ऊपरी सदन के चुनाव के तीन दिन बाद उसकी मौत हो गयी.

उसकी मां ने दैनिक समाचार असाही को बताया, आखिरी क्षणों में वह मुझे फोन करना चाहती थी और यह सोचकर मेरा दिल टूट गया.  


 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment